बिहार सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, नालंदा जनपद में निजी जमीन पर 15 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगाता है, तो उसको निःशुल्क पौधे दिए जाएंगे। सघन बागवानी मिशन के अंतर्गत 10 हेक्टेयर जमीन में आम का बगीचा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक किसान 8 कट्ठा साथ ही ज्यादा से ज्यादा एक हेक्टेयर में पौधे लगा सकते हैं। 5 हेक्टेयर में अमरूद और 5 हेक्टेयर में केला और बाग लगाने वाले किसानोें को भी सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़े: बागवानी के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर हर किसान कर सकता है अपनी कमाई दोगुनी
योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा
किसान भाई इसका फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसमें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चुनाव होगा। मतलब योजना के अंतर्गत जो पहले आवेदन करेगा। उसे ही योजना का फायदा मिल सकेगा। द्यान विभाग के पोर्टल (horticulture.bihar.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर आप योजना का फायदा उठा सकते हैं।
धनराशि इस प्रकार से खर्च की जाएगी
बिहार सरकार के मुताबिक, 50 फीसद अनुदान के उपरांत प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये के प्रोजेक्ट पर तीन किस्तों में धनराशि व्यय की जानी है। प्रथम वर्ष में 60 प्रतिशत तक धनराशि प्रदान की जाएगी। जो कि 30,000 रुपये तक होगी। एक हेक्टेयर में लगाए जाने वाले 400 पौधों का मूल्य 29,000 रुपये होगा। शेष धनराशि कृषकों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। द्वितीय वर्ष में 10 हजार, तीसरे वर्ष में भी 10 हजार रुपये का ही अनुदान मिलेगा। हालांकि, इस दौरान पौधों का ठीक रहना काफी जरूरी है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत 5 हेक्टेयर में आम का बाग लगाया जाना है। प्रति हेक्टेयर 100 पौधों पर 18 हजार रुपये खर्च किए जाऐंगे। आम की किस्मों में मल्लिका, बंबइया, मालदाह, गुलाब खास, आम्रपाली शम्मिलित हैं।
ये भी पढ़ें: किसानों को सस्ते में मिलेंगे कृषि यंत्र, सरकार दे रही 50% सब्सिडीइसकेबादआपकेसामनेएग्रीकल्चरकीसभीस्कीम्सआजाएगी।इसमेंआपकोहरियाणाकृषियंत्रसब्सिडीयोजनापरक्लिककरदेनाहै।जैसेहीआपअपनीस्कीमकेसामने View वालेकाऑप्शनपरक्लिककरेंगेआपकेसामनेएकनयापेजखुलेगा।इसमेंआपकोहेयरटू Register केऑप्शनपरक्लिककरनाहोगा।अबआपकोपूछीगईजानकारीभरनीहै।अबआवश्यकदस्तावेजोंकोअपलोडकरनाहोगा।हरियाणाकृषियंत्रअनुदानयोजनाकेलिएऑनलाइनआवेदनकरनेकेलिएआपकोफॉर्मसबमिटकरनाहोगा ,पूरीजानकारीसही-सहीदेनाहोगा।इसप्रक्रियाकोकोपूराकरनेकेबादआपकाआवेदनहोसंपन्नहोजाऐगा।